मिट्टी समतल नहीं करने से बढ़ी परेशानी
देवकुंड (औरंगाबाद)हसपुरा प्रखंड के माली रजवाहा नहर लाइन में नहर की उड़ाही का प्रारंभ हो गया है, जिसको लेकर किसानों में हर्ष है. लेकिन उस रास्ते से पैदल आने-जाने वाले लोगों की मुश्किल बढ़ गयी है. उड़ाही की मिट्टी को समतल नहीं करने से उस रास्ते से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. अगर […]
देवकुंड (औरंगाबाद)हसपुरा प्रखंड के माली रजवाहा नहर लाइन में नहर की उड़ाही का प्रारंभ हो गया है, जिसको लेकर किसानों में हर्ष है. लेकिन उस रास्ते से पैदल आने-जाने वाले लोगों की मुश्किल बढ़ गयी है. उड़ाही की मिट्टी को समतल नहीं करने से उस रास्ते से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. अगर ऐसा नहीं किया जायेगा तो प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में घंटों समय लग जा रहे है. इसी से छात्र-छात्राओं को भी विद्यालय व कोचिंग पहुंचने में लेट हो जा रहा है. लोगों ने प्रखंड पदाधिकारी से समतल कराने की मांग की है.