शौचालय बनाने के बाद नहीं मिले पैसे

देवकुंड (औरंगाबाद). देश में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. सरकार द्वारा हर घर में सुलभ शौचालय हो इसके लिए कई कार्यक्रम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. लेकिन, सरकार द्वारा यह कह कर लोगों को भरमाया गया कि पहले अपने पैसे से शौचालय निर्माण कराये. निर्माण कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 6:03 PM

देवकुंड (औरंगाबाद). देश में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. सरकार द्वारा हर घर में सुलभ शौचालय हो इसके लिए कई कार्यक्रम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. लेकिन, सरकार द्वारा यह कह कर लोगों को भरमाया गया कि पहले अपने पैसे से शौचालय निर्माण कराये. निर्माण कार्य का फोटो जमा करें. उसके बाद 9100 रुपये सीधे लाभुक के खाते में भेज दिये जायेंगे. लेकिन, इसका विपरीत असर हसपुरा प्रखंड में दिखायी दे रहा है. लाभुकों ने बताया कि आठ माह पूर्व मैं शौचालय का निर्माण कराया है. लेकिन, एक भी पैसे अभी तक रोजगार सेवक द्वारा भुगतान नहीं किया गया है. इससे गरीब तबके के लोग जो अपने परिवार के भरण-पोषण करने के लिए मजदूरी कर पैसे रखे हुए थे वह शौचालय में लगा दिये. उन्हें पैसे नहीं मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण है कि सैकड़ों लोग शौचालय बनाने के मूड में थे, वे अब तक शौचालय नहीं बना सके हैं. उनका प्लान फेल हो गया है. इसके कारण स्वच्छता अभियान का सकारात्मक प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version