मृत चौकीदार के परिजनों को दी सांत्वना
औरंगाबाद (कोर्ट). मुफस्सिल थाना में पदस्थापित मृत चौक ीदार रामनारायण यादव के परिजनों से बिहार प्रदेश चौकीदार-दफादार समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुलाकात कर सांत्वना दी. समिति के मगध प्रमंडल अध्यक्ष संपत प्रसाद यादव ने कहा कि मृत चौकीदार भलुहारा गांव के रहने वाले थे. इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिजनों को […]
औरंगाबाद (कोर्ट). मुफस्सिल थाना में पदस्थापित मृत चौक ीदार रामनारायण यादव के परिजनों से बिहार प्रदेश चौकीदार-दफादार समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुलाकात कर सांत्वना दी. समिति के मगध प्रमंडल अध्यक्ष संपत प्रसाद यादव ने कहा कि मृत चौकीदार भलुहारा गांव के रहने वाले थे. इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिजनों को शक्ति दे. समिति की ओर से परिजनों की हर संभव मदद की जायेगी. प्रावधान के अनुसार, जो भी लाभ होगा, परिवार वालों को देने के लिए प्रयास किया जायेगा. इस दौरान मुफस्सिल थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.