पार्षदों ने विकास का काम नहीं करने का आरोप लगा कार्यालय में लगाया था ताला (फोटो नंबर-21) परिचय- नप कार्यालय का ताला खोलते मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद.दाउदनगर(अनुमंडल). कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार से मौखिक वार्ता के बाद शुक्रवार की दोपहर मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह व अन्य वार्ड पार्षदों ने नप कार्यालय का ताला खोल दिया. गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे इन लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर विकास विरोधी होने व बोर्ड के निर्णयों का कार्यान्वयन नहीं कराने का आरोप लगाते हुए कार्यालय में ताला लगा दिया गया था. मुख्य पार्षद ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी ने उप मुख्य पार्षद के मोबाइल पर फोन कर छुट्टी पर होने की बात कहते हुए 30 दिसंबर तक का समय लिया है. मुख्य पार्षद ने कहा कि 10 जनवरी को जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किये जाने का पत्र मुझे बुधवार की शाम प्राप्त हुआ है. गुरुवार को क्रिसमस की छुट्टी थी. डीएम का सम्मान करते हुए उनके निरीक्षण का इंतजार कर रहा हूं. यदि उसके बाद भी कार्यपालक पदाधिकारी के रवैये में सुधार नहीं आता है, तो अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी जायेगी.हम सभी जनप्रतिनिधि आम जनता की सेवा के लिये चुन कर आये है.विकास योजनाएं व अन्य निर्णय पारित करते है, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कार्यान्वयन नहीं कराये जाने से हम सभी मर्माहत है. इस मौके पर बसंत कुमार, खुबलाल प्रसाद, शंकर प्रसाद के अलावे नप कर्मचारी भी मौजूद थे.
Advertisement
कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय का ताला खोला
पार्षदों ने विकास का काम नहीं करने का आरोप लगा कार्यालय में लगाया था ताला (फोटो नंबर-21) परिचय- नप कार्यालय का ताला खोलते मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद.दाउदनगर(अनुमंडल). कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार से मौखिक वार्ता के बाद शुक्रवार की दोपहर मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह व अन्य वार्ड पार्षदों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement