डीएवी में 50 टीम लीडर व साथियों को पुरस्कार
नवीनगर (औरंगाबाद). बच्चों की प्रतिभा निखार में प्रदर्शनी जैसे आयोजन की बेहद सकारात्मक भूमिका होती है. डीएवी पब्लिक स्कूल, नवीनगर बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा निखारने के लिए प्रतिबद्ध है. ये बातें नवीनगर सीआरपीएफ कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट अभिजीत नाथ ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहीं. गौरतलब है कि 24 दिसंबर को डीएवी पब्लिक स्कूल, […]
नवीनगर (औरंगाबाद). बच्चों की प्रतिभा निखार में प्रदर्शनी जैसे आयोजन की बेहद सकारात्मक भूमिका होती है. डीएवी पब्लिक स्कूल, नवीनगर बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा निखारने के लिए प्रतिबद्ध है. ये बातें नवीनगर सीआरपीएफ कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट अभिजीत नाथ ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहीं. गौरतलब है कि 24 दिसंबर को डीएवी पब्लिक स्कूल, नवीनगर में विज्ञान व सामाजिक अध्ययन विषयक प्रदर्शनी का व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया था. इसमें वर्ग छह से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रदर्शनी देखने आये अभिभावक व दर्शकों ने सेंसर आधारित ओवर लोडिंग सिस्टम, सोलर सिस्टम, स्मार्ट सीटी, विजन 2020 ऑफ नवीनगर व जल संरक्षण आदि विविध विषयक मॉडल की काफी सराहना की गयी थी. प्रदर्शनी में शामिल मॉडल का मूल्यांकन भी किया गया. वर्ग छह से 10 तक के प्रत्येक सेक्शन से प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए विज्ञान व सामाजिक अध्ययन विषय में अलग-अलग टीम का चयन किया गया. चयनित प्रतिभागियों में 50 टीम लीडर व उनके साथियों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कृत किया गया. सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए तेजस्वी कुमार को प्रथम, शशांक शेखर को द्वितीय व अमित कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. पुरस्कार वितरण के दौरान विद्यालय प्राचार्य वासकी प्रसाद ने बच्चों की रचनात्मक क्षमता की सराहना करते हुए भविष्य का नायक बताया. सुधीर कुमार सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.