भदौखर बनाम सलुपरा परसावा के बीच खेला गया उदघाटन मैच (फोटो नंबर-100)परिचय -मैच का उदघाटन करते विशष्टि अतिथिमदनपुर (औरंगाबाद). 12 वीं शिवा फुटबॉल टूर्नामंंेट का उद्घाटन मैच शिवगंज स्थित गौतम बुद्ध खेल के मैदान में भदौखर(देव) व सलुपरा परसावा (मदनपुर) के बीच खेला गया. मध्यांतर तक कोई टीमें गोल नहीं कर सकी. यह मैच बराबरी पर ही खत्म को गया. मैच का उद्घाटन टूर्नामेंट के संरक्षक डॉ गुप्तेश्वर यादव, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ राजद नेता विनय प्रसाद, कांग्रेसी नेता जगनारायण यादव, भाजपा नेता युगल किशोर सिंह,प्रखंड प्रमुख उत्तम पासवान, उप प्रमुख युगेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया. संरक्षक ने कहा कि आज का युवा वर्ग नशा करने करने पर अधिक ध्यान दे रहा है. नतीजतन उसमें जोश खत्म हो रहा है. यह टूर्नामेंट युवाओं में नशा मुक्ति, आपसी सौहार्द, भाईचारा, अपराध मुक्ति, शिक्षा के प्रति जागरूकता, मानसिक तनाव से मुक्ति व ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को तलाशने व तराशने के लिए हो रहा है. मौके पर मुखिया संजय कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लव कुमार सिंह, महासचिव इ शिवपूजन यादव, दधपी पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, जगदीश सिंह व अजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
Advertisement
12 वीं शिवा फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
भदौखर बनाम सलुपरा परसावा के बीच खेला गया उदघाटन मैच (फोटो नंबर-100)परिचय -मैच का उदघाटन करते विशष्टि अतिथिमदनपुर (औरंगाबाद). 12 वीं शिवा फुटबॉल टूर्नामंंेट का उद्घाटन मैच शिवगंज स्थित गौतम बुद्ध खेल के मैदान में भदौखर(देव) व सलुपरा परसावा (मदनपुर) के बीच खेला गया. मध्यांतर तक कोई टीमें गोल नहीं कर सकी. यह मैच बराबरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement