देव के शिक्षक को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड
(फोटो नंबर-14)कैप्शन- मेडल व प्रमाण पत्र दिखाते शिक्षक डॉ मृत्युजंयऔरंगाबाद(कोर्ट). देव स्थित रानी ब्रजराज कुमारी प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक को रांची में आयोजित छठे अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2014 से सम्मानित किया गया है. 22 से 24 दिसंबर तक ‘पोषण सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रामीण भारत में मानव स्वास्थ्य’ […]
(फोटो नंबर-14)कैप्शन- मेडल व प्रमाण पत्र दिखाते शिक्षक डॉ मृत्युजंयऔरंगाबाद(कोर्ट). देव स्थित रानी ब्रजराज कुमारी प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक को रांची में आयोजित छठे अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2014 से सम्मानित किया गया है. 22 से 24 दिसंबर तक ‘पोषण सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रामीण भारत में मानव स्वास्थ्य’ विषय पर यह सेमिनार आयोजित की गयी थी. इसी सेमिनार में आइसीसीबी एंड माधवी श्याम एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा शिक्षक डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह को यह अवार्ड दिया गया . शिक्षक डॉ मृत्युंजय ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में उनके शोध पत्र की काफी सराहना हुई. प्राख्यात वैज्ञानिक जॉर्ज जॉन, आइसीएसआर दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक जनार्दन, आइआइआरएनजी के निदेशक डॉ आर रमणी, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कु लपति प्रो केके नाग सहित अन्य वैज्ञानिकों की चयन समिति द्वारा उनके द्वारा प्रस्तुत शोध पत्र व प्रेजेंटेशन के लिए उन्हें इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. शिक्षक मृत्युंजय को इस अवार्ड दिये जाने पर उनके विद्यालय के शिक्षक एवं परिजनों ने उन्हें बधाई दी है. प्राचार्य मिथलेश कुमार सिंह आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.