(फोटो नंबर-5)परिचय- मौन जुलूस में शामिल वाम मोरचा के लोग
‘आंदोलनकारी बंदियों से हो शीघ्र वार्ता’संयुक्त वाम मोरचा ने निकला मौन जुलूस रफीगंज (औरंगाबाद)संयुक्त वाम मोरचा के बैनर तले जेल में बंद आंदोलनकारियों से शीघ्र वार्ता करने सहित अन्य मांगों को लेकर रफीगंज शहर में मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस की शुरुआत बस स्टैंड से हुई, जो मुख्य बाजार, सब्जी बाजार, मुरली चौक, स्टेशन रोड […]
‘आंदोलनकारी बंदियों से हो शीघ्र वार्ता’संयुक्त वाम मोरचा ने निकला मौन जुलूस रफीगंज (औरंगाबाद)संयुक्त वाम मोरचा के बैनर तले जेल में बंद आंदोलनकारियों से शीघ्र वार्ता करने सहित अन्य मांगों को लेकर रफीगंज शहर में मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस की शुरुआत बस स्टैंड से हुई, जो मुख्य बाजार, सब्जी बाजार, मुरली चौक, स्टेशन रोड होते हुए गांधी मैदान में सभा में तब्दील हो गयी. जुलूस में सिर में काला पट्टी बांध कर तथा इरोम शर्मिला व जेल के आंदोलनकारी बंदियों से शीघ्र वार्ता करने, दो फरवरी 2015 को मुख्यमंत्री का घेराव करने, आंदोलनकारी बंदियों की आवाज व प्रदर्शन को दबाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने स्लोगन लिखे बैनर व तख्ती लेकर शहर में मौन जुलूस निकाला. सभा को संबोधित करते हुए जन चेतना समिति के मगध सचिव पीके यादव ने कहा कि राज्य के जेलों में बंदी 20 सूत्री मांगों को लेकर 50 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं. इनसे वार्ता करने के लिए जनप्रतिनिधि व प्रशासन के कोई पदाधिकारी अब तक नहीं पहुंचे है. भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोरचा के प्रवक्ता सुधीर मिश्रा ने कहा कि सरकार, प्रतिनिधि व प्रशासन के आला अधिकारियों बंदी आंदोलनकारियों से शीघ्र वार्ता करना चाहिए. शीघ्र वार्ता नहीं की गयी तो मोरचा द्वारा दो फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा. सभा में मंगल पांडेय विचार मंच के सचिव एलके बिंदु, मजदूर संगठन समिति के चंद्रदेव यादव, सुनील कुमार सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.