(फोटो नंबर-6)परिचय-समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि(कैंपस पेज के लिये)
विद्यार्थियों को साइकिल व पोशाक के लिए मिले रुपये देव (औरंगाबाद)राजा जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. इसका उद्घाटन औरंगाबाद विधायक प्रतिनिधि रामकेवल सिंह ने किया. राम केवल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पोशाक योजना व साइकिल योजना बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ. 10 से 15 किलोमीटर […]
विद्यार्थियों को साइकिल व पोशाक के लिए मिले रुपये देव (औरंगाबाद)राजा जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. इसका उद्घाटन औरंगाबाद विधायक प्रतिनिधि रामकेवल सिंह ने किया. राम केवल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पोशाक योजना व साइकिल योजना बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ. 10 से 15 किलोमीटर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं अब विद्यालयों में समय से पढ़ने जाते हैं. उन्होंने कहा कि जिस समय हमलोग विद्यालय पढ़ने आते थे उस समय तीन घंटे तक पैदल चल कर विद्यालय पहुंचे थे. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं. इस प्रयास है कि यहां के बच्चे जिला का नाम रोशन करें. जनप्रतिनिधियों से सहयोग मिली तो विद्यालय का इतिहास फिर से कायम कर दिखायेंगे. समारोह में 846 बच्चों को साइकिल के लिए 168 उच्चतर माध्यमिक बच्चियों को पोशाक के लिए रुपये दिये गये. पर्यवेक्षक के रूप में अमिताभ रंजन, गंगोत्री सिंह, विजय सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे.