कार्यकर्ता सम्मेलन में लोजपा का जदयू पर वार (फोटो नंबर-18) परिचय-कार्यकर्ताओं ने नेताओं का किया भव्य स्वागत

रफीगंज(औरंगाबाद)डाकबंगला मैदान में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शनिवार को लोजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सम्मेलन मेंे लोजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सूबे की सरकार पर जम कर भड़ास निकाली. जंगल राज का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर प्रहार किया. सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:03 PM

रफीगंज(औरंगाबाद)डाकबंगला मैदान में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शनिवार को लोजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सम्मेलन मेंे लोजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सूबे की सरकार पर जम कर भड़ास निकाली. जंगल राज का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर प्रहार किया. सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा, पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह, राष्ट्रीय लेबर सेल के अध्यक्ष रामजी सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं का भव्य स्वागत किया. सत्यानंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. उन्होंने कहा कि बिहार की 80 सीट को चिह्नित किया गया है. वहां सदस्यता अभियान तेज कर दी गयी है. जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सूबे में जंगल राज चल रहा है. नीतीश कुमार को अहम हो गया है और वह सोच रहे हैं कि सूबे को वही ही केवल चला सकते हैं. बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की हवा निकला देगी. लोजपा के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी और अमन चैन का राज स्थापित होगा. अजय पासवान, कुसुम देवी, वीरेंद्र पासवान, दिलीप कुमार, हरिहर पासवान व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version