नगर पंचायत में विशेष बैठक की मांग
दाउदनगर (अनुमंडल)नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार समेत 10 वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद को आवेदन देकर अध्यपेक्षा पर विशेष बैठक बुलाने की मांग की है.आवेदन पर वार्ड पार्षद पुष्पा कुमारी, रविरंजन कुमार, गुडि़या देवी, जागेश्वरी देवी, रामाऔतार चौधरी, शबनम आरा, हसीना खातून, मंजु देवी व ममता देवी के हस्ताक्षर हैं. इसकी प्रतिलिपि […]
दाउदनगर (अनुमंडल)नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार समेत 10 वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद को आवेदन देकर अध्यपेक्षा पर विशेष बैठक बुलाने की मांग की है.आवेदन पर वार्ड पार्षद पुष्पा कुमारी, रविरंजन कुमार, गुडि़या देवी, जागेश्वरी देवी, रामाऔतार चौधरी, शबनम आरा, हसीना खातून, मंजु देवी व ममता देवी के हस्ताक्षर हैं. इसकी प्रतिलिपि कार्यपालक पदाधिकारी को भी दी गयी है. आवेदन में कहा गया है कि नगर पंचायत बोर्ड की मासिक बैठक हुए लगभग दो माह से भी अधिक समय हो चुका है. अब तक नगर पंचायत के विकास कार्यों में कोई प्रगति नहीं है. आवेदन में नियमानुसार विकास के एजेंडा पर विशेष बैठक बुलाने की मांग की गयी है.