(फोटो नंबर-2) परिचय- देवकुंड स्थित किसान मार्केट में बैठक करते समिति के सदस्य
नहर को अतिक्रमणमुक्त करने की मांग देवकुंड (औरंगाबाद)सोन नहर आधुनिकीकरण संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक किसान मार्केट देवकुंड में हुई. इसका अध्यक्षता राम एकबाल सिंह ने की. बैठक के दौरान किसानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सरकार से प्राक्कलन के अनुसार नहर का जीर्णोद्धार करने, सोन नहर संघर्ष समिति को माली, कोचहासा […]
नहर को अतिक्रमणमुक्त करने की मांग देवकुंड (औरंगाबाद)सोन नहर आधुनिकीकरण संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक किसान मार्केट देवकुंड में हुई. इसका अध्यक्षता राम एकबाल सिंह ने की. बैठक के दौरान किसानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सरकार से प्राक्कलन के अनुसार नहर का जीर्णोद्धार करने, सोन नहर संघर्ष समिति को माली, कोचहासा नहरों के प्राक्कलन की जानकारी उपलब्ध करने, माली-कोचहासा व रजवाहा लेन में करायी गयी नहर उड़ाही की उच्च स्तरीय जांच के बाद नहर में पानी देने, नहर से अवैध नाली को हटा कर सही नाली को दुरुस्त करने, नहर को अतिक्रमण मुक्त करने, सोन नहर आधुनिकीकरण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को साथ लेकर निगरानी समिति बनाने सहित कई मांग की. इस मौके पर देवलाल यादव, दीनानाथ सिंह, मोहम्मद सराजुद्दीन अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.