आमसभा में योजनाओं का चयन
हसपुरा (औरंगाबाद). हमारा गांव, हमारी योजना के तहत अहियापुर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मध्य विद्यालय के प्रांगण में आमसभा की, जिसकी अध्यक्षता मुखिया मृत्युंजय कुमार ने की. आमसभा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद दर्जनों योजनाओं का चयन कर प्रस्ताव पारित किया गया. योजनाओं में अहियापुर गांव में […]
हसपुरा (औरंगाबाद). हमारा गांव, हमारी योजना के तहत अहियापुर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मध्य विद्यालय के प्रांगण में आमसभा की, जिसकी अध्यक्षता मुखिया मृत्युंजय कुमार ने की. आमसभा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद दर्जनों योजनाओं का चयन कर प्रस्ताव पारित किया गया. योजनाओं में अहियापुर गांव में प्रेम कुमार के घर से लक्ष्मी साव के घर तक पीसीसी, रामजन्म सिंह के घर से मुनेश्वर राम के घर तक करहा निर्माण, मुटुर बिगहा से प्रणपुरा गांव के बिजली चौधरी के घर तक मिट्टी का कार्य, रतगाही आहर से उतर रिर्टनिंग वाल व सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण समेत कई अन्य योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया. मौके पर पंचायत रोजगार सेवक अजीत कुमार, वार्ड सदस्य तपेश्वर राम, गंगा ठाकुर, अबू राजवंशी, दीन दयाल सिंह, जलेस प्रसाद, सुरेंद्र राम व राम प्रवेश सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.