रफीगंज व मदनपुर के कई गांवों होंगे जगमग
विधायक की अनुशंसा पर 625 ट्रांसफॉर्मर की स्वीकृति औरंगाबाद (कोर्ट)रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों व टोले जल्द ही बिजली से जगमग होंगे. इसके लिए रफीगंज व मदनपुर प्रखंडों के 750 गांवों व टोलों में शीघ्र नये ट्रांसफॉर्मर, तार व पोल आदि लगाये जायेंगे. रफीगंज जदयू विधायक द्वारा पूर्व में गांवों व टोलों में ट्रांसफॉर्मर […]
विधायक की अनुशंसा पर 625 ट्रांसफॉर्मर की स्वीकृति औरंगाबाद (कोर्ट)रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों व टोले जल्द ही बिजली से जगमग होंगे. इसके लिए रफीगंज व मदनपुर प्रखंडों के 750 गांवों व टोलों में शीघ्र नये ट्रांसफॉर्मर, तार व पोल आदि लगाये जायेंगे. रफीगंज जदयू विधायक द्वारा पूर्व में गांवों व टोलों में ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए अनुशंसा की गयी थी. इसमें से 625 ट्रांसफॉर्मर लगाने की स्वीकृति सरकार द्वारा मिल गयी है और जल्द ही 125 और ट्रांसफॉर्मर लगाने की स्वीकृति भी मिल जायेगी. विधायक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रफीगंज व मदनपुर के बिजली विहीन गांवों व टोलों का अंधेरा शीघ्र ही दूर होगा. पूर्व में अनुशंसा के बाद 625 ट्रांसफॉर्मर लगाने की स्वीकृति मिल गयी है. अब पुन: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी पलका साहनी से 125 ट्रांसफॉर्मरों के लिए अनुशंसा की गयी है. उम्मीद है जल्द ही इसकी भी स्वीकृति मिल जायेगी. फिलहाल 625 ट्रांसफॉर्मरों को लगाने के लिए तेजी से क्षेत्र में सर्वे का काम किया जा रहा है. सर्वे पूरा होते ही गांवों व टोलों में ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. विधायक ने कहा कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. गांव-गांव में बिजली पहुंचने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. इसके अलावे भी सभी क्षेत्रों में काम किया गया है और क्षेत्र की सभी समस्याएं शीघ्र दूर हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.