(फोटो नंबर-22)कैप्शन-परीक्षा देतीं छात्राएं

पांच हजार विद्यार्थियों के बीच करेंट अफेयर्स सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान हुई प्रतियोगिता औरंगाबाद (कोर्ट)भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) द्वारा रविवार को जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में हुई. प्रतियोगिता दो ग्रुपों में हुई. प्रथम ग्रुप में वर्ग आठ से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:03 PM

पांच हजार विद्यार्थियों के बीच करेंट अफेयर्स सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान हुई प्रतियोगिता औरंगाबाद (कोर्ट)भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) द्वारा रविवार को जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में हुई. प्रतियोगिता दो ग्रुपों में हुई. प्रथम ग्रुप में वर्ग आठ से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. दूसरे ग्रुप में इंटर व इसके ऊपर के छात्रों ने भाग लिया. एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह व उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों गु्रपों में 25-25 सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा में गु्रप में शामिल वर्ग के हिसाब से सवाल पूछे गये थे. करेंट अफेयर्स आदि से जुड़े प्रश्न पूछे गये. उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को परीक्षा के परिणाम घोषित किये जायेंगे. मेमोरियल कॉलेज के प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर बेहतर करनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. दोनों गु्रपों से प्रथम तीन प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा और उन्हें पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावे भी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. इस मौके पर मजहर, धर्मेंद्र कुमार, अक्षय सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version