कंबल मिलने से गरीबों के चेहरे आयी खुशी(फोटो नंबर-14)परिचय-कंबल वितरण करते बैतुलमाल कमिटी के लोग
दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर शहर के दो स्थानों पर 120 गरीबों के बीच कंबल बांटे गये. कड़ाके की इस ठंड में कंबल मिलने के बाद गरीबों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गयी. बैतुलमाल कमेटी द्वारा पिराहीबाग में संस्थापक हाजी मनव्वर शाह मासूम के सौजन्य से 60 कंबल बांटे गये. कंबल वितरण करते हुए संस्था के अध्यक्ष […]
दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर शहर के दो स्थानों पर 120 गरीबों के बीच कंबल बांटे गये. कड़ाके की इस ठंड में कंबल मिलने के बाद गरीबों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गयी. बैतुलमाल कमेटी द्वारा पिराहीबाग में संस्थापक हाजी मनव्वर शाह मासूम के सौजन्य से 60 कंबल बांटे गये. कंबल वितरण करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ ओशाफ, उपाध्यक्ष मास्टर इसलाम सैयदा, सचिव अधिवक्ता एजाजुल हक, कोषाध्यक्ष तौफिक कुरैशी समेत अन्य सदस्यों ने संस्था के कार्यकलापों की विस्तारपूर्वक चर्चा की और कहा कि गरीबों की सेवा के लिए यह संस्था तत्पर है. दूसरी ओर पुरानी शहर स्थित बड़ी मसजिद के पास समाजसेवियों द्वारा 60 कंबल बांटे गये. ये कंबल सलीम जफर, अब्दुल खालिक, फिरोज अंसारी व डार्ड के सचिव डॉ जाहिद हुसैन द्वारा बांटे गये.