(फोटो नंबर-28,35) परिचय- अलाव तापते लोग
चौक-चौराहों पर जले अलाव औरंगाबाद (ग्रामीण) समाजसेवी संस्था रौट्रेक्ट क्लब मौर्य द्वारा ठंड से ठिठुर रहे लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी है. संस्था के कार्यकर्ता शहर में घुम घुम कर शाम में अलाव के लिए लकड़ी चौक-चौराहों पर रख रहे है. यही नहीं उसे जलाने के लिए केरोसिन भी दे रहे हैं. […]
चौक-चौराहों पर जले अलाव औरंगाबाद (ग्रामीण) समाजसेवी संस्था रौट्रेक्ट क्लब मौर्य द्वारा ठंड से ठिठुर रहे लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी है. संस्था के कार्यकर्ता शहर में घुम घुम कर शाम में अलाव के लिए लकड़ी चौक-चौराहों पर रख रहे है. यही नहीं उसे जलाने के लिए केरोसिन भी दे रहे हैं. संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि एक सप्ताह तक लगातार अलाव की व्यवस्था संस्था द्वारा शहरवासियों को उपलब्ध करायी गयी है. गरीबों के बीच कंबल वितरण करने की भी योजना है. अलाव जुटाने में संस्था के सचिव धर्मेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार, अजीत कुमार भी लगे हुए है.