खेलकूद से बढ़ता सद्भावना का माहौल………फोटो नंबर-33)परिचय- संबोधित करते बेलवां पैक्स अध्यक्ष बृजानंद दूबे
दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर प्रखंड की बेलवां पंचायत स्थित हब्बुचक गांव के खेल मैदान पर महावीर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन व पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य आयोजक बेलवां पैक्स अध्यक्ष बृजानंद दूबे ने कहा कि खेलकूद से समाज में सद्भावना व भाईचारा का माहौल कायम होता है. ग्रामीण स्तर पर खेल […]
दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर प्रखंड की बेलवां पंचायत स्थित हब्बुचक गांव के खेल मैदान पर महावीर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन व पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य आयोजक बेलवां पैक्स अध्यक्ष बृजानंद दूबे ने कहा कि खेलकूद से समाज में सद्भावना व भाईचारा का माहौल कायम होता है. ग्रामीण स्तर पर खेल मैदानों की व्यापक पैमाने पर कमी है. जबकि खेलकूद के क्षेत्र में भी ग्रामीण स्तर पर बहुत सारी प्रतिभाएं छिपी हुई है. इन प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें प्रोत्साहन करने की जरूरत है. सभी पंचायतों में एक-एक स्टेडियम का निर्माण कराने की मांग सरकार से करते हुए श्री दूबे ने कहा जिन गांवों में खेल के मैदान है तो उन मैदानों के समुचित देखरेख व खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किये जाने की जरूरत है. इस मौके पर ओबरा प्रखंड के कंचनपुर व जमुहारा की क्रिकेट टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. कंचनपुर की टीम 79 रनों से विजयी रही. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रन बनाये. जवाब मंे खेलने उतरी जमुहारा की टीम मात्र 77 रन पर सिमट गयी. इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदीश प्रसाद, भुवनेश्वर भगत, ओम प्रकाश दूबे, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव रीना देवी, रामध्यान राम व अन्य थे. कार्यक्रम का देखरेख रोशन कुमार व मनमोहन कुमार पाठक ने की.