दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटा
औरंगाबाद (नगर) : बारुण थाना क्षेत्र के कांस गांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार की रात मारपीट की गयी. गांव के ही दबंग लोगों ने दुखी राम, उसकी पत्नी सोनमतिया देवी व दामाद महेंद्र राम की जम कर पिटाई की. इसमें दुखी राम गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गांव के लोग रविवार की […]
औरंगाबाद (नगर) : बारुण थाना क्षेत्र के कांस गांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार की रात मारपीट की गयी. गांव के ही दबंग लोगों ने दुखी राम, उसकी पत्नी सोनमतिया देवी व दामाद महेंद्र राम की जम कर पिटाई की. इसमें दुखी राम गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गांव के लोग रविवार की सुबह इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.
यहां के चिकित्सकों ने दुखी राम की स्थिति गंभीर बतायी है.जानकारी देते हुए सोनमतिया देवी ने बताया कि पहले से रामजी यादव मेरी जमीन पर कब्जा किये हुए हैं. इसी विवाद को लेकर घर आकर शनिवार की देर शाम लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे. साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की. इसमें जख्मी हो गये तो इलाज कराने के लिए अस्पताल जाने के क्रम में रात में घर से नहीं निकलने दिया. बारुण थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.