कोचिंग करने गया छात्र लापता
देव (औरंगाबाद)देव प्रखंड के पचौखर निवासी अजय चंद्रवंशी का 10 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार 15 दिनों से लापता है. अजय ने बताया कि पचौखर मध्य विद्यालय में वर्ग पांच में पढ़ता था. विद्यालय से आकर घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था,लेकिन अभी तक लौट कर नहीं आया है. परिजनों ने काफी खोजबीन कर […]
देव (औरंगाबाद)देव प्रखंड के पचौखर निवासी अजय चंद्रवंशी का 10 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार 15 दिनों से लापता है. अजय ने बताया कि पचौखर मध्य विद्यालय में वर्ग पांच में पढ़ता था. विद्यालय से आकर घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था,लेकिन अभी तक लौट कर नहीं आया है. परिजनों ने काफी खोजबीन कर इसकी सूचना देव थाने की पुलिस को रविवार को दी है. कौशल के पिता ने पुलिस को अज्ञात नंबर से एक-दो बार मोबाइल पर फोन आने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि हर बार स्पष्ट बात नहीं हो पायी.