अगलगी में धान के बोझे जले
ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड के लोकन बिगहा अतरौली हेलीकॉप्टर हाउस के समीप बीती रात त्रिवेणी यादव के खलिहान में आग लगने से लगभग सैकड़ों बोझा धान की फसल जल गयी. जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक शालिग्राम सिंह, सदीपुर डिहरी के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सक्रियता के कारण आग पर काबू पा लिया […]
ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड के लोकन बिगहा अतरौली हेलीकॉप्टर हाउस के समीप बीती रात त्रिवेणी यादव के खलिहान में आग लगने से लगभग सैकड़ों बोझा धान की फसल जल गयी. जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक शालिग्राम सिंह, सदीपुर डिहरी के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सक्रियता के कारण आग पर काबू पा लिया गया. आग कैसे लगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. इधर फतेहा गांव में भी आग से 300 बोझा धान जल कर नष्ट हो गया. ग्रामीणों ने पंपिंग सेट का सहारा लेकर आग पर काबू पाया. इस संबंध में दोनों किसानों ने अलग-अलग लिखित आवेदन देकर अंचलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है. इधर अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा अगलगी की जांच करायी जा रही है. जांच प्रतिवेदन आने के बाद वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी.