टीइटी पास अभ्यर्थियों ने रोष
हसपुरा (औरंगाबाद)शिक्षक नियोजन के लिए सरकारी घोषणा के कई दिन बीत जाने के बाद भी अभ्यर्थियों का आवेदन नहीं जमा होने से आक्रोश व्याप्त है. इसे लेकर टीइटी उर्दू पास व संगीत पास अभ्यर्थियों ने बैठक कर शिक्षा विभाग व सरकार के प्रति आक्रोश जताया है. उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थियों में रासिद करीम, इजहार अहमद, […]
हसपुरा (औरंगाबाद)शिक्षक नियोजन के लिए सरकारी घोषणा के कई दिन बीत जाने के बाद भी अभ्यर्थियों का आवेदन नहीं जमा होने से आक्रोश व्याप्त है. इसे लेकर टीइटी उर्दू पास व संगीत पास अभ्यर्थियों ने बैठक कर शिक्षा विभाग व सरकार के प्रति आक्रोश जताया है. उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थियों में रासिद करीम, इजहार अहमद, जफर अंसारी, मुमताज कुरैशी, शाहनवाज अख्तर,जुबिया खातून, संगीत अभ्यर्थियों में अरविंद कुमार वर्मा, संजय कुमार, अरुण मिश्रा, मिथिलेश सिंह ने कहा कि 22 दिसंबर से ही आवेदन लिया जाना था. लेकिन इसके लिए अब तक शिक्षा विभाग द्वारा काउंटर नहीं खोला गया. पूछे पर बताया जाता है कि अभी तक नियोजन संबंधित रिक्तियों की सूची कार्यालय को प्राप्त नहीं है.