(फोटो नंबर-21,22)परिचय-पकड़ाये चोर
सोना जैसा सामान दिखा कर ठगी करनेवाले दो धराये, जमकर हुई धुनाई दाउदनगर (अनुमंडल)रुपये लेकर भाग रहे दो ठग को लोगों ने पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. एक ठग भागने में कामयाब रहा. घटना सोमवार को शहर के मुख्य सड़क स्थित चावल बाजार में उस वक्त घटी, जब तीनों ठग एक महिला से […]
सोना जैसा सामान दिखा कर ठगी करनेवाले दो धराये, जमकर हुई धुनाई दाउदनगर (अनुमंडल)रुपये लेकर भाग रहे दो ठग को लोगों ने पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. एक ठग भागने में कामयाब रहा. घटना सोमवार को शहर के मुख्य सड़क स्थित चावल बाजार में उस वक्त घटी, जब तीनों ठग एक महिला से 50 हजार रुपये की ठगी कर भागने के फिराक में थे. महिला ने शोर गुल किया तो स्थानीय लोगों ने दो ठग को दबोच लिया. लगभग 10 मिनट तक ठग की धुनाई होती रही. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ठग को अपने कब्जे में लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के सिनेमा रोड निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका महिला सूरज देवी स्थानीय एसबीआइ की शाखा से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर भखरूआ मोड़ स्थित किसी डॉक्टर के यहां जा रही थी. इसी बीच बैंक से निकलने के बाद महिला के आगे एक ठग ने सोने जैसा दिखने वाला कोई सामान नीचे गिरा दिया. फिर महिला को उस सोने के समान को कम पैसे में देने की बात कह कर उसे लखन मोड़ से लगभग 50 मीटर की दूरी आगे ले गया. वहां महिला से उस सोने के समान के बदले 50 हजार रुपये ठग लिया. उसके चले जाने के बाद दूसरे ने आकर फिर ठगी करने का प्रयास करने लगा. इतने में महिला को अपने ठगे जाने का एहसास हो गया. तब उक्त महिला ने एक ठग को जबरदस्ती पकड़ ली, फिर शोर करने लगी. इतने में लोग दौड़ पड़े तथा दोनों को दबोच लिया.