फर्जी अधिकारी बन व्यवसायी से ठगे दो लाख 80 हजार (फोटो नंबर-104)परिचय- इसी चेक से हुआ निकासी
अंबा (औरंगाबाद)आइसीआइसीआइ बैंक का अधिकारी बन एक व्यक्ति ने देव रोड अंबा के छड़ सीमेंट व्यवसायी रवींद्र सिंह को दो लाख 80 हजार रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त व्यवसायी ने इसकी शिकायत अंबा पुलिस से की है. मामला 27 दिसंबर का है. पैसे की निकासी इलाहाबाद बैंक अंबा के […]
अंबा (औरंगाबाद)आइसीआइसीआइ बैंक का अधिकारी बन एक व्यक्ति ने देव रोड अंबा के छड़ सीमेंट व्यवसायी रवींद्र सिंह को दो लाख 80 हजार रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त व्यवसायी ने इसकी शिकायत अंबा पुलिस से की है. मामला 27 दिसंबर का है. पैसे की निकासी इलाहाबाद बैंक अंबा के चेक से सोमवार को की गयी है. रवींद्र सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर बात कर कम ब्याज पर लोन देने की बात कही थी. उसके बाद फिर वह व्यक्ति उनके पास पहुंचा और समझा बुझा कर खाली चेक पर बिना रुपये भरे साइन करवा लिया. चेक की तीसरी लाइन में दो जगह पर उसने काट कूट कर चेक ले गया. सोमवार को इलाहाबाद बैंक से टोकन नंबर छह के माध्यम से दो लाख 80 हजार का भुगतान करा लिया. इधर बैंक के मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि चेक में कहीं भी ओवरराइटिंग नहीं की गयी है. चेक के पीछे अटेस्टेड के साथ दुकान का मुहर भी लगा हुआ है, इस वजह से उसे भुगतान किया गया है.