profilePicture

राज्य सरकार की सूचना तंत्र बनी पंगु : सांसद(फोटो नंबर-105) परिचय-सांसद सुशील कुमार सिंह

औरंगाबाद कार्यालयराज्य सरकार की सूचना तंत्र पूरी तरह पंगु बन गयी है. प्रशासनिक व्यवस्था की हालत काफी चिंताजनक है. इसका सबसे अधिक खामियाजा आम जनता को भुगतनी पड़ रही है. यह कहना है औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह का. सोमवार को अपने सिंह कोठी आवास पर प्रभात खबर से वार्ता करने के दौरान कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:02 PM

औरंगाबाद कार्यालयराज्य सरकार की सूचना तंत्र पूरी तरह पंगु बन गयी है. प्रशासनिक व्यवस्था की हालत काफी चिंताजनक है. इसका सबसे अधिक खामियाजा आम जनता को भुगतनी पड़ रही है. यह कहना है औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह का. सोमवार को अपने सिंह कोठी आवास पर प्रभात खबर से वार्ता करने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हमारे यहां फरियाद लेकर आने वाले लोगों में 90 प्रतिशत वैसे लोग होते हैं जो सरकारी पदाधिकारी व कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक जाते हैं. लोगों की शिकायत रहती है कि सीओ, बीडीओ से लेकर प्रशासन के बड़े पदाधिकारी तक सुनवाई करने से कतराते हैं. सांसद ने आगे कहा कि किसी भी सरकार के लिए यह चिंताजनक बात है. वैसे बिहार में सरकार नाम की कोई चीज तो है नहीं. सांसद ने कहा कि 14 माह पहले समाहरणालय मेंे जिला योजना की बैठक हुई थी,जिसमें विकास भवन को दूसरा व तीसरा मंजिल बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन यह निर्णय फाइल मंे दब कर रह गयी और भवन निर्माण के लिए खरीदे गये छड़ में जंग लग गये. यह स्थिति है समाहरणालय की. तीन दिन पूर्व जब केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के साथ बैठक हुई तब इस मामले को हमने गंभीरता से उठाया. जिलाधिकारी ने इस पर गंभीरता दिखाने की बात कही. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस जिले में विकास योजनाओं की स्थिति क्या होगी.

Next Article

Exit mobile version