भाकपा का अंचल सम्मेलन चार से
दाउदनगर (औरंगाबाद)हसपुरा में चार व पांच जनवरी को हसपुरा अंचल भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का 29 वां अंचल सम्मेलन होगा. अंचल सचिव चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मुंद्रिका प्रसाद दिवाकर नगर में सम्मेलन होगा. चार जनवरी को एक बजे झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत होगी. अधिवेशन में कॉमरेड त्रिभुवन सिंह, […]
दाउदनगर (औरंगाबाद)हसपुरा में चार व पांच जनवरी को हसपुरा अंचल भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का 29 वां अंचल सम्मेलन होगा. अंचल सचिव चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मुंद्रिका प्रसाद दिवाकर नगर में सम्मेलन होगा. चार जनवरी को एक बजे झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत होगी. अधिवेशन में कॉमरेड त्रिभुवन सिंह, कॉमरेड जगनारायण सिंह विकल, जिला मंत्री कॉमरेड रामचंद्र यादव, वरीय अधिवक्ता मुखलाल सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख नागेश्वर प्रसाद भाग लेंगे.