भिक्षाटन व सहयोग से बूढ़ा-बूढ़ी बांध का होगा निर्माण

औरंगाबाद (कोर्ट) देव प्रखंड स्थित बूढ़ा-बढ़ी बांध का निर्माण भिक्षाटन व जनसहयोग से किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड की चार पंचायतों की जनता व समाजसेवी संस्था गोकुल सेना के बीच करार हुआ है. करार के मुताबिक बांध के निर्माण में गोकुल सेना द्वारा सीमेंट, अर्थमूवर, मजदूरी-मिस्त्री का खर्च उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं चारों पंचायत छुछिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 6:02 PM

औरंगाबाद (कोर्ट) देव प्रखंड स्थित बूढ़ा-बढ़ी बांध का निर्माण भिक्षाटन व जनसहयोग से किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड की चार पंचायतों की जनता व समाजसेवी संस्था गोकुल सेना के बीच करार हुआ है. करार के मुताबिक बांध के निर्माण में गोकुल सेना द्वारा सीमेंट, अर्थमूवर, मजदूरी-मिस्त्री का खर्च उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं चारों पंचायत छुछिया दुलारे, रामपुर बरंडा, बनुआ खैरा व बेढ़ना की जनता द्वारा बालू व पत्थर की व्यवस्था की जायेगी. गोकु ल सेना के संजय सज्जन सिंह ने बताया कि बांध के निर्माण के लिए गोकुल सेना द्वारा बालूगंज इलाके मंे भिक्षाटन भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बांध के निर्माण से पांच पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे. इसमें मुंबई की उद्योगपति अमला भी सहयोग करेंगी. अमला बांध निर्माण में होने वाले व्यय का 70 फीसदी वहन करंेगी. निर्माण जल्द प्रारंभ होगा. इस मौके पर संजीव नारायण सिंह, रवि भारती, बबलू कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version