पारा नीचे लुढ़का,जन जीवन अस्त व्यस्त(फोटो नंबर-)परिचय-अलाव तापते लोग

अंबा(औरंगाबाद): पिछले एक सप्ताह से जारी शीतलहर के प्रकोप से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिन में धूप निकलने से तापमान में आंशिक कमी आती है, पर जैसे-जैसे शाम होती है. तापमान गिरता जाता है. शाम ढलते ही बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है. सरकार ठंड से बचाव के लिए एक अंचल कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

अंबा(औरंगाबाद): पिछले एक सप्ताह से जारी शीतलहर के प्रकोप से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिन में धूप निकलने से तापमान में आंशिक कमी आती है, पर जैसे-जैसे शाम होती है. तापमान गिरता जाता है. शाम ढलते ही बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है. सरकार ठंड से बचाव के लिए एक अंचल कार्यालय में सिर्फ चार हजार रुपये भेजती है, लेकिन इन रुपयों से ठंड से कितना बचाव हो पायेगा यह उम्मीद लगाना मुश्किल है. सीओ ठुइंया उरांव बताते हैं कि चार हजार रुपये में अलाव जलवाना मुश्किल है. वैसे प्राप्त रुपये से लकड़ी खरीद कर जगह -जगह भेजा जा रहा है. पुन: लकड़ी की आवश्यकता है. अंबा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस रहा.

Next Article

Exit mobile version