202 बच्चों को पोशाक के लिए मिले रुपये

औरंगाबाद (ग्रामीण) शहर के राजकीय युगल मध्य विद्यालय में कक्षा तीन, चार व पांच के 202 बच्चों के बीच पोशाक की राशि वितरण की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार सिंह उर्फ रिंकु सिंह व विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद राज किरण उर्फ शिंटू तिवारी ने राशि वितरण का शुभारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

औरंगाबाद (ग्रामीण) शहर के राजकीय युगल मध्य विद्यालय में कक्षा तीन, चार व पांच के 202 बच्चों के बीच पोशाक की राशि वितरण की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार सिंह उर्फ रिंकु सिंह व विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद राज किरण उर्फ शिंटू तिवारी ने राशि वितरण का शुभारंभ किया. रिंकू सिंह ने कहा कि यही बच्चे भारत के भाग्य विधाता बनेंगे. इन्हें अच्छी शिक्षा देकर योग्य नागरिक बनाना शिक्षकों का फर्ज है. सरकारी विद्यालयों में अत्यंत गरीब व कमजोर घर के बच्चे पढ़ते हैं. प्रतिदिन विद्यालय आकर उन्हें मन से पढ़ना चाहिए. सरकार द्वारा छात्रवृत्ति, पोशाक राशि, मध्याह्न भोजन के साथ-साथ मुफ्त में पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करायी जा रही है. सरकार के इस योजना से सरकारी विद्यालयों मे बच्चों की उपस्थिति लगातार बढ़ रही है. प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार सहाय ने बताया कि 202 बच्चों के बीच एक लाख एक हजार रुपये पोशाक के लिए बांटे गये. वर्ग पहला, दूसरा, छठा, सातंवा, आठवां के बच्चों के लिए राशि अभी प्राप्त नहीं हुई है. इस मौके पर शिक्षा समिति सचिव गुडि़या देवी, सत्येंद्र कुमार, शिक्षक विनेश कुमार, शिक्षिका आशा देवी, अर्चना सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम की देखरेख वरीय शिक्षक सुभाषचंद्र त्रिवेदी ने की.

Next Article

Exit mobile version