(फोटो नंबर-13)परिचय-मंच पर बैठे अतिथि और बल्लेबाजी कर मैच का उदघाटन करते पूर्व मुखिया कृष्णा कुमार मेहता

संसा को हरा कर देवकुंड बना विजेता खेल के विकास के लिए सभी को रहना होगा तत्पर: कृष्णा दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर प्रखंड के लाला अमौना गांव स्थित महात्मा गांधी खेल मैदान पर वेलफेयर लाइब्रेरी व छात्र एकता युवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेलफेयर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच दाउदनगर के संसा व गोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:04 PM

संसा को हरा कर देवकुंड बना विजेता खेल के विकास के लिए सभी को रहना होगा तत्पर: कृष्णा दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर प्रखंड के लाला अमौना गांव स्थित महात्मा गांधी खेल मैदान पर वेलफेयर लाइब्रेरी व छात्र एकता युवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेलफेयर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच दाउदनगर के संसा व गोह के देवकुंड की टीमों के बीच खेला गया. उद्घाटन करते हुए मनार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा कुमार मेहता ने कहा कि खेल के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को तत्पर रहना होगा.जब हम सहयोग करेंगे तभी ग्रामीण प्रतिभाओं को उभरने का अवसर प्राप्त होगा. इसके लिए ग्रामीण स्तर पर खेल संसाधन उपलब्ध कराने होंगे. मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण करते हुए श्री मेहता ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों की जम कर प्रशंसा की. भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि जीत व हार एक सिक्के के दो पहलू हैं. जीत बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा देता है, तो हार उससे भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा देता है. इस मौके पर खेले गये फाइनल मुकाबले में टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए संसा की टीम निर्धारित 15 ओवरों में पांच विकेट पर 132 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी देवकुंड की टीम ने 12.3 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. आठ विकेट से मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. राजा खान को मैन ऑफ द मैच व शशि कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर कपिलेश्वर विद्यार्थी, सुजीत कुमार, चंदन कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version