(फोटो नंबर-100) परिचय-मृत्युंजय कुमार सिंह

पूर्व सांसद की पुण्यतिथि पर गरीबों को मिलेंगे कंबल लाचार व असहायों का सेवा करना ही जीवन का मुख्य उदेश्य: मृत्युंजय औरंगाबाद कार्यालयइस ठंड के प्रकोप में लाचार, असहाय व गरीब परिवारों के लिए मेरा एक छोटा सा प्रयास है कि इन्हें कंबल देकर इनके दुख व दर्द को बांटे. इसी उद्देश्य के तहत औरंगाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:04 PM

पूर्व सांसद की पुण्यतिथि पर गरीबों को मिलेंगे कंबल लाचार व असहायों का सेवा करना ही जीवन का मुख्य उदेश्य: मृत्युंजय औरंगाबाद कार्यालयइस ठंड के प्रकोप में लाचार, असहाय व गरीब परिवारों के लिए मेरा एक छोटा सा प्रयास है कि इन्हें कंबल देकर इनके दुख व दर्द को बांटे. इसी उद्देश्य के तहत औरंगाबाद के गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरण करने की योजना बनायी है. इस योजना का फलीभूत भगवान श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर के प्रांगण से किया जायेगा. यह कहना है औरंगाबाद भाजपा सांसद के कार्यालय प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह का. श्री सिंह ने आगे कहा कि पूर्व सांसद स्व रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे. जब भी किसी कमजोर परिवार व गरीब वर्ग के लोग को सहयोग की जरूरत पड़ती थी लूटन बाबू के दरबार में पहुंचता और उसे पूरा सहयोग वह करते थे. इसी सोच के तहत हमने पूर्व सांसद की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण करने का निर्णय लिया है. दो फरवरी को शहर के 500 गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरण भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह के हाथों किया जायेगा. सांसद ने कंबल वितरण करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. उन्होंने कहा कि कंबल वितरण समारोह 10 बजे दिन से प्रारंभ होगा और जब तक जरूरतमंद लोग पहुंचते रहेंगे उनके हाथों तक यह कंबल पहुंचाने का यह मेरा पूरा प्रयास होगा.

Next Article

Exit mobile version