आचार्य की दी गयी विदाई

कुटुंबा (औरंगाबाद)सरस्वती शिशु मंदिर के सेवानिवृत्त होने पर आचार्य सच्चिदानंद सिंह को विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य ओंकारनाथ पांडेय ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह स्कूल के सचिव डॉ राम लखन विश्वकर्मा ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है. उन्होंने सेवानिवृत्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:04 PM

कुटुंबा (औरंगाबाद)सरस्वती शिशु मंदिर के सेवानिवृत्त होने पर आचार्य सच्चिदानंद सिंह को विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य ओंकारनाथ पांडेय ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह स्कूल के सचिव डॉ राम लखन विश्वकर्मा ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है. उन्होंने सेवानिवृत्त आचार्य के कार्यकाल की सराहना की. स्कूल के भवन निर्माण में उनकी योगदान को अहम बताया. सदस्य अरविंद पासवान ने कहा कि स्कूल में शिक्षा का बेहतर माहौल कायम करने में आचार्यों की अहम भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि यह मात्र एक ऐसी संस्था है जहां आज भी शिक्षकों को आचार्या से संबोधित किया जाता है. इस मौके पर त्रिपुरारी प्रसाद पाल, संजय कुमार सिन्हा, राकेश पांडेय व अन्य थे.10 को होगा सांसद का अभिनंदन सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में 10 जनवरी को सांसद सुशील कुमार सिंह का अभिनंदन किया जायेगा. इसकी जानकारी प्राचार्य ओंकारनाथ पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. उसी दिन विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version