छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण (फोटो नंबर-10) परिचय-राशि का वितरण करते बीस सूत्री अध्यक्ष बैजयंती देवी व प्राचार्य अजय कुमार

ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के कैथी राजकीयकृत उच्च विद्यालय में पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति के रुपये का वितरण शिविर के माध्यम से प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष वैजयंती देवी व प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने किया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि सामान्य जाति के 82, अनुसूचित जाति के 34 छात्र व 52 छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 6:03 PM

ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के कैथी राजकीयकृत उच्च विद्यालय में पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति के रुपये का वितरण शिविर के माध्यम से प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष वैजयंती देवी व प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने किया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि सामान्य जाति के 82, अनुसूचित जाति के 34 छात्र व 52 छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया गया. इधर नावाडीह के राजकीय मध्य विद्यालय में भी छात्रवृत्ति के रुपये बांटे गये. प्रधानाध्यापक मो रेयाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि अति पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के एक से चार तक के छात्र-छात्राओं को छह सौ रुपये. वर्ग पांच से छह तक 1200 रुपये व सात से आठ वर्ग के छात्र-छात्राओं को 1800 रुपये के दर से राशि का वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version