जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासी

औरंगाबाद (कोर्ट). इन दिनों पुरानी जीटी रोड पर चलना परेशानी का सबब बना हुआ है. यहां लगनेवाले जाम से लोग हलकान हो रहे हैं. जाम में स्कूली बसे, वाहन, ऑटो व रिक्शा घंटों फंसे रहते हैं. शहर में जाम का मुख्य कारण जहां-तहां अवैध पार्किंग व अतिक्रमण है. साथ ही ऑटो चालक भी सड़कों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 6:03 PM

औरंगाबाद (कोर्ट). इन दिनों पुरानी जीटी रोड पर चलना परेशानी का सबब बना हुआ है. यहां लगनेवाले जाम से लोग हलकान हो रहे हैं. जाम में स्कूली बसे, वाहन, ऑटो व रिक्शा घंटों फंसे रहते हैं. शहर में जाम का मुख्य कारण जहां-तहां अवैध पार्किंग व अतिक्रमण है. साथ ही ऑटो चालक भी सड़कों के बीच में ही सवारी उतारना व बैठाना शुरू कर देते हैं. ऐसे में जाम लगना आम है. इस संबंध में मोटरवाहन निरीक्षक पदाधिकारी केके त्रिपाठी ने कहा कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमणकारियों व अवैध पार्किंग पर अंकुश लगाया गया है. इस क्रम में कई गाडि़यों पर जुर्माना लगाया गया था. इस समस्या को जल्द दूर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version