कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक

औरंगाबाद (ग्रामीण) चार जनवरी को मोहम्म्द साहब की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर दारूल उल्लुम फैजाने सैयदना में बुधवार को बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता सैयद नसीम फजल कादरी ने की. सैयदना के प्रिंसिपल सैयद मुफ्ती अफसर रजा व सचिव खान इमरोज ने बताया कि चार जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 7:03 PM

औरंगाबाद (ग्रामीण) चार जनवरी को मोहम्म्द साहब की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर दारूल उल्लुम फैजाने सैयदना में बुधवार को बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता सैयद नसीम फजल कादरी ने की. सैयदना के प्रिंसिपल सैयद मुफ्ती अफसर रजा व सचिव खान इमरोज ने बताया कि चार जनवरी को मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर जुलूस निकाला जायेगा, जो शहर के टिकरी रोड, अली नगर, आजाद नगर, जामा मसजिद से होते हुए रमेश चौक पहुंचेगा. वहां से क्लब रोड, नावाडीह रोड व धरनीधर रोड होते हुए फैजाने सैयदना मदरसा पहुंचेगा. जुलूस में सैयद मुफ्ती असगर इमाम कादरी शिरकत करेंगे. बैठक में कलीम फातमी, सदरू आलम, बबन जराह, हैदर, फिरोज आदिल, सगीर बनारसी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version