15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़

औरंगाबाद कार्यालयनये वर्ष का पहला दिन गुरुवार को लोग अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं. कुछ लोग इस तिथि को बाग बगीचे, पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हैं तो कुछ लोग धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं. इसी मान्यता के तहत शहरवासियों का आस्था और विश्वास का प्रतीक बन चुका श्री सिद्धि विनायक गणेश जी […]

औरंगाबाद कार्यालयनये वर्ष का पहला दिन गुरुवार को लोग अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं. कुछ लोग इस तिथि को बाग बगीचे, पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हैं तो कुछ लोग धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं. इसी मान्यता के तहत शहरवासियों का आस्था और विश्वास का प्रतीक बन चुका श्री सिद्धि विनायक गणेश जी के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. दिन भर यहां श्रद्धालु पहुंचते रहे और भगवान श्री सिद्धि विनायक की पूजा-अर्चना कर नववर्ष 2015 सुख व शांति पूर्वक व्यतीत हो इसकी कामना की. गणपति मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं मंे सासाराम से पूरे परिजनों के साथ आये राजेश शुक्ला ने कहा कि भगवान श्री सिद्धि विनायक सभी देवताओं में प्रथम पूज्य है और इनका मंदिर दक्षिण बिहार में केवल औरंगाबाद में है. हमलोगों के लिए सौभाग्य है कि इनका दर्शन व पूजा करने का अवसर मिलता है. शेरघाटी से आये श्रवण कुमार सिंह ने भी कहा कि हम हर वर्ष मुंबई जाकर श्री सिद्धि विनायक का दर्शन करते थे अब औरंगाबाद मंे इनका मंदिर बना है यह हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं में हसपुरा, दाउदनगर, रफीगंज, गोह, नवीनगर से भी थे. शहर के तो लोग सुबह सात बजे होनेवाली आरती से पहले ही पहुंचने लगे थे. पूरे दिन भगवान श्री सिद्धि विनायक की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें