दो माह बाद भी नहीं मिली पासबुक

हसपुरा(औरंगाबाद) केंद्र सरकार द्वारा प्रखंड में चलाये जा रहे जन धन योजना के तहत खाता खोला जाना सिर्फ खानापूर्ति बन कर रह गया है. लोगों के खाते बैंक व शाखा द्वारा खोले जा रहे हैं. लेकिन, लोगों को पासबुक नहीं मिली है. इससे लोगों में आक्रोश है. कांग्रेस नेता रवींद्र सिंह ने कहा कि तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 4:02 PM

हसपुरा(औरंगाबाद) केंद्र सरकार द्वारा प्रखंड में चलाये जा रहे जन धन योजना के तहत खाता खोला जाना सिर्फ खानापूर्ति बन कर रह गया है. लोगों के खाते बैंक व शाखा द्वारा खोले जा रहे हैं. लेकिन, लोगों को पासबुक नहीं मिली है. इससे लोगों में आक्रोश है. कांग्रेस नेता रवींद्र सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय हसपुरा ब्लॉक परिसर में खाता खोलने के लिए शिविर बैंक द्वारा लगाया गया. शिविर में काफी भीड़ रही. परंतु, शिविर में खाते खोलने के बाद पासबुक नहीं नहीं दी गयी. डॉ तपेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह व अजेंद्र सिंह ने बताया कि जन धन योजना के तहत खाता खुलवाये लगभग दो माह हो गये. अब तक पासबुक नहीं मिली. कई लोगों ने बताया कि जीरो बैलेंस पर खाता खोला जा रहा है, लेकिन फॉर्म भरने के नाम पर 50 से 100 रुपये लघु शाख कर्मियों द्वारा वसूला जा रहा है. पैसा नहीं देने पर फॉर्म नहीं भरा जाता है, जिससे खाता खोलने से वंचित होना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version