गजनाधाम को मिले पर्यटन का दर्जा
गजना महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई चर्चानवीनगर (औरंगाबाद) शक्तिपीठ गजनाधाम परिसर में राम प्रसिद्ध सिंह केसरी की अध्यक्षता में गजना महोत्सव को ले बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान गजना महोत्सव की तैयारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. इसके साथ ही गजनाधाम परिसर को भव्यता प्रदान करने एवं पर्यटन का दर्जा दिलाने जैसे […]
गजना महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई चर्चानवीनगर (औरंगाबाद) शक्तिपीठ गजनाधाम परिसर में राम प्रसिद्ध सिंह केसरी की अध्यक्षता में गजना महोत्सव को ले बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान गजना महोत्सव की तैयारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. इसके साथ ही गजनाधाम परिसर को भव्यता प्रदान करने एवं पर्यटन का दर्जा दिलाने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. महोत्सव संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि सर्वसम्मति से गजना महोत्सव हर वर्ष निश्चित तिथि पर मनाने का निर्णय लिया गया है. महोत्सव सात दिवसीय आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. होली पर्व समाप्ति के दूसरे दिन से महोत्सव मनाये जाने की बात कही. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन, रामजान अली, शंकर प्रसाद, मुश्ताक अहमद, आमोद चंद्रवंशी, सुखदेव प्रसाद सिंह, रोहित अग्रवाल, मिथलेश सिंह, सागर सोनी समेत गजना न्यास समिति के कई लोग शामिल थे. विधवा ने लगाया भसुर पर मारपीट का आरोपनवीनगर (औरंगाबाद)प्रखंड के बाघा डाबर निवासी अनीता कुंवर द्वारा घर में घुस कर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में अपने भसुर भोला प्रसाद सिंह एवं सुबोध सिंह को आरोपित बनायी है. तीन वर्ष पूर्व विधवा बनी अनीता कुंवर ने दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि दोनों आरोपित बुरी नियत से मेरे घर के कमरे में घुस गये तथा जान मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर नवीनगर पुलिस उक्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.