बारिश से किसानों में खुशी

देव (औरंगाबाद). लगातार दूसरे दिन बूंदा-बूंदी बारिश होने से जन-जीवन पर काफी असर पड़ा है. बारिश होने से किसानों में खुशी है. खेतों में लगी फसल गेहूं,चना व मटर आदि फसलों को लाभ होगा. लेकिन सरसों एवं मसूर बरबाद होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:03 PM

देव (औरंगाबाद). लगातार दूसरे दिन बूंदा-बूंदी बारिश होने से जन-जीवन पर काफी असर पड़ा है. बारिश होने से किसानों में खुशी है. खेतों में लगी फसल गेहूं,चना व मटर आदि फसलों को लाभ होगा. लेकिन सरसों एवं मसूर बरबाद होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version