विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला !

औरंगाबाद/गोह : गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के घोटा गांव में दहेजलोभियों ने मोटरसाइकिल और चेन के लिए 22 वर्षीय विवाहिता सुलेखा देवी को जला कर मार डाला. यह घटना गुरुवार को घटी है. मृतका के पिता व गोह थाना के ही नीरपुर गांव निवासी नंद किशोर पासवान ने बंदेया थाना में प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 11:54 AM
औरंगाबाद/गोह : गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के घोटा गांव में दहेजलोभियों ने मोटरसाइकिल और चेन के लिए 22 वर्षीय विवाहिता सुलेखा देवी को जला कर मार डाला. यह घटना गुरुवार को घटी है. मृतका के पिता व गोह थाना के ही नीरपुर गांव निवासी नंद किशोर पासवान ने बंदेया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें पति बालरूप पासवान, भसुर अनिरुद्ध पासवान, रामरूप पासवान और रामराज पासवान को आरोपित बनाया गया है. घटना के तुरंत बाद पुलिस सूचना पाकर घोंटा गांव पहुंची और शव को बरामद कर लिया.
शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस को दिये बयान में नंद किशोर पासवान ने कहा है कि सुलेखा की शादी तीन वर्ष पूर्व बालरूप पासवान से की थी. शादी के बाद से ही पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों ने एक मोटरसाइकिल और सोने की चेन के लिए सुलेखा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. कई दफे ससुराल वालों को समझाया गया. लेकिन, इसका असर उन लोगों पर नहीं हुआ. आखिरकार बेटी को दहेज के लिए जिंदा जला कर मार डाला. इधर बंदेया थानाध्यक्ष मो असलम अली ने बताया कि इस मामले में धारा 304 बी, 34 भादवि के तहत कांड संख्या 1/15 दर्ज की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के आरोपित घर से फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version