भाकपा का अंचल सम्मेलन आज से

हसपुरा (औरंगाबाद): भाकपा की ओर से हसपुरा में 29वां अंचल स्तरीय सम्मेलन चार व पांच जनवरी को होगा. इसकी जानकारी अंचल मंत्री अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि अंचल सम्मेलन चार जनवरी को झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू होगी. सम्मेलन में कॉमरेड त्रिभुवन सिंह, जगनारायण सिंह विकल सहित कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 5:03 PM

हसपुरा (औरंगाबाद): भाकपा की ओर से हसपुरा में 29वां अंचल स्तरीय सम्मेलन चार व पांच जनवरी को होगा. इसकी जानकारी अंचल मंत्री अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि अंचल सम्मेलन चार जनवरी को झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू होगी. सम्मेलन में कॉमरेड त्रिभुवन सिंह, जगनारायण सिंह विकल सहित कई पार्टी के नेता भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version