देवकुंड (औरंगाबाद)हसपुरा प्रखंड के डिंडिर गांव में सागवान के बगीचे में आग लगा दिये जाने से हजारों की लकड़ी जल गयी. बगीचे मालिक वीरेंद्र कुमार उर्फ विजय शर्मा ने बताया कि पर्यावरण को देखते हुए घर के पास में ही एक बगीचे लगाये थे. इसमें फल के पौधे के साथ सागवान के पौधे अधिक थे. लेकिन आसपास के असामाजिक तत्वों द्वारा बगीचे में कूड़े फेंक देते हैं. मना करने पर नहीं मानते हैं. लगभग दो साल से कूड़े के साथ-साथ चूल्हे के राख जो आग बुझाने से पहले ही बगीचे में फेंक दिया जा रहा है, जिससे पहले भी आग लग गयी थी, जिससे कई सागवान के पौधे जल गये थे. इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को दी गयी थी. उनके द्वारा कार्रवाई करते हुए आसपास के लोगों को बगीचे में कूड़ा फेंकने से मना कर दिया गया था. लोग कुछ दिन माने लेकिन पुन: चार दिन पूर्व बगीचे में कूड़े के साथ आग सहित राख फेंक दिया. इससे आग लग गयी और धू-धू कर सागवान के पेड़ जलने लगे. लेकिन कोई बुझाने वाला नहीं पहुंचा. इससे कई पेड़ जल गये. इसकी सूचना हसपुरा थाना व अंचलाधिकारी अनिल कुमार को दी गयी है. पीडि़त बगीचे मालिक ने प्रशासन से असामाजिक तत्वों से बगीचे को बचाने की मांग की है.
Advertisement
बगीचे में आग से सागवान के पौधे जले
देवकुंड (औरंगाबाद)हसपुरा प्रखंड के डिंडिर गांव में सागवान के बगीचे में आग लगा दिये जाने से हजारों की लकड़ी जल गयी. बगीचे मालिक वीरेंद्र कुमार उर्फ विजय शर्मा ने बताया कि पर्यावरण को देखते हुए घर के पास में ही एक बगीचे लगाये थे. इसमें फल के पौधे के साथ सागवान के पौधे अधिक थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement