(फोटो नंबर-8,9)कैप्शन- गुप्ता हॉल के गेट पर प्रदर्शन करते विहिप कार्यकर्ता, सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान

पीके फिल्म के खिलाफ सड़क पर उतरे विहिप कार्यकर्तादो दिनों में जिले में फिल्म बंद नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन: अनिलऔरंगाबाद (नगर) शहर के गुप्ता हॉल में चलाये जा रहे पीके फिल्म को बंद करने को लेकर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतर का जम कर प्रदर्शन किया. प्रदेश संयोजक अवधेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 5:03 PM

पीके फिल्म के खिलाफ सड़क पर उतरे विहिप कार्यकर्तादो दिनों में जिले में फिल्म बंद नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन: अनिलऔरंगाबाद (नगर) शहर के गुप्ता हॉल में चलाये जा रहे पीके फिल्म को बंद करने को लेकर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतर का जम कर प्रदर्शन किया. प्रदेश संयोजक अवधेश सिंह के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ताओं ने धर्मशाला मोड़ पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता मुख्य बाजार होते हुए गुप्ता हॉल पहुंचे और हॉल में चल रहे फिल्म को जबरन बंद कराने का प्रयास किया. हालांकि पहले से हॉल के सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों ने दंडाधिकारी सह सदर अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हॉल में प्रवेश करने से रोक दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं का आक्रोश और उग्र हो गया और हॉल के गेट पर ही नारेबाजी करने लगे. इस दौरान विहिप नेता अनिल सिंह ने कहा कि पीके सिनेमा में हिंदू धर्म के प्रति अपमानजनक संदेश फिल्म के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किया गया है. इससे हिंदुओं के मान-सम्मान पर ठेस पहुंची है. मुसलिम सिने कलाकारों का छिपा एजेंडा है कि लव जेहाद व हिंदू के प्रति हीनता के संदेश को प्रचारित किया जाये. इसे विश्व हिंदू परिषद कभी बरदाश्त नहीं करेगी. यदि दो दिनों के भीतर जिले के हॉल में चलाये जा रहे पीके फिल्म को बंद नहीं किया गया तो विहिप उग्र आंदोलन करेगी और जबरन फिल्म को बंद करायेगी. प्रदर्शन में काली, राजीव सिंह, वीरेंद्र सिन्हा, दीपक, अजय सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version