अपहरण की प्राथमिक दर्ज
रफीगंज (औरंगाबाद)कासमा थाना क्षेत्र के पांडेय करमा निवासी हीरा लाल चंद्रवंशी ने पोती पूनम देवी के अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया है. इस मामले में गांव के ही पटेल पासवान, पिता सुभाष पासवान, मां हीरा मोती देवी को आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पूनम देवी की शादी 2011 में […]
रफीगंज (औरंगाबाद)कासमा थाना क्षेत्र के पांडेय करमा निवासी हीरा लाल चंद्रवंशी ने पोती पूनम देवी के अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया है. इस मामले में गांव के ही पटेल पासवान, पिता सुभाष पासवान, मां हीरा मोती देवी को आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पूनम देवी की शादी 2011 में चंद्राही गांव के जितेंद्र चंद्रवंशी के साथ हुआ था. फरवरी में यह अपने मायके आयी. इसके बाद पड़ोसी पटेल पासवान के साथ फरार हो गयी. तब से अब तक कोई जानकारी नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.