औरंगाबाद कार्यालय. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व सर्व शिक्षा अभियान औरंगाबाद के आदेशानुसार नव नियोजित पंचायत शिक्षकों का 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सर्व धर्म प्रार्थना के साथ शनिवार को समाप्त हो गया. प्रशिक्षण विगत पांच दिसंबर से प्रखंड संसाधन केंद्र मदनपुर में चल रहा था.
प्रशिक्षण में विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के 26 शिक्षक/शिक्षिकाआंे ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने चेतना सत्र, सर्व शिक्षा अभियान के विभिन्न कार्यक्रम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, विद्यालय शिक्षा समिति के गठन, पाठ्यक्रम व बेस लाइन टेस्ट, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समझे-सीखे कार्यक्रम, शिक्षण कौशल, गतिविधि, टीएलएम, सतत व्यापक मूल्यांकन, भाषा, गणित तथा पर्यावरण व सामाजिक विज्ञान में शिक्षण कौशल, शिक्षक के कर्तव्य सहित अन्य जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक सह साधनसेवी के रूप मंे राजकुमार प्रसाद गुप्ता(मवि बेरी), गणेश सिंह भोक्ता (मवि जुड़ाही) व गुलचंद यादव ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया.
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों के बीच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय नाथ मिश्रा ने प्रमाण पत्र वितरित किया. शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से उन्हें विद्यालयों में शिक्षण काम करने में सहूलियत होगी. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप सभी अपने विद्यालयों में जाकर मन लगा कर शिक्षण काम में जुट जाये. प्रतिभागियों में निवास पाठक, रवि भागवत, रूबी कुमारी, कागज कुमारी व अन्य थे.