विद्यार्थियों को साइकिल व पोशाक के लिए मिले रुपये

(फोटो नंबर-3) परिचय-रुपये देते विधायक प्रतिनिधि कुमुद रंजन व प्राचार्य विवेश पांडेयओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड के आदर्श इंटर विद्यालय सुरखी मंे रविवार को सामाजिक समारोह का आयोजन कर छात्रों को साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये दिये गये. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विवेश पांडेय ने की. रुपये वितरण के दौरान विधायक प्रतिनिधि कुमुद रंजन प्रमुख रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 5:02 PM

(फोटो नंबर-3) परिचय-रुपये देते विधायक प्रतिनिधि कुमुद रंजन व प्राचार्य विवेश पांडेयओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड के आदर्श इंटर विद्यालय सुरखी मंे रविवार को सामाजिक समारोह का आयोजन कर छात्रों को साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये दिये गये. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विवेश पांडेय ने की. रुपये वितरण के दौरान विधायक प्रतिनिधि कुमुद रंजन प्रमुख रूप से शामिल थे. प्रधानाध्यापक एवं विधायक प्रतिनिधि ने पोशाक, छात्रवृत्ति एवं साइकिल के रुपये छात्रों के बीच वितरण किया. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के विद्यालयों में रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. वह काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में सभी छात्रों का 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज होगी तभी विद्यालय का लाभ संभव है. उन्होंने छात्रों को कहा आप नियमित विद्यालय आएं. प्रधानाध्यापक श्री पांडेय ने कहा कि रुपये मिलने से विद्यालय में बच्चों की उपस्थित काफी बढ़ रही है. साइकिल के लिए दो लाख 68 हजार एवं प्लस टू के 44 छात्रों व पोशाक के लिए 17 छात्रों को रुपये दिये गये. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक आनंद कुमार, शेखर कुमार, योद्धा कुमार, राम निवास, सबीर इद्रीश व समाजसेवी राम प्रसाद सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version