यूरिया की कालाबाजारी से किसान परेशान

दाउदनगर (औरंगाबाद) यूरिया की कालाबाजारी से किसानों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. पिछले दो दिनों से हुई बूंदा बांदी से यूरिया की मांग अचानक बढ़ गयी है. किसान गेहूं, मसूर व अन्य रबी की फसलों में यूरिया खाद दे रहे हैं. इससे मांग में काफी तेजी आ गयी है. किसानों ने बताया कि खुले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 5:02 PM

दाउदनगर (औरंगाबाद) यूरिया की कालाबाजारी से किसानों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. पिछले दो दिनों से हुई बूंदा बांदी से यूरिया की मांग अचानक बढ़ गयी है. किसान गेहूं, मसूर व अन्य रबी की फसलों में यूरिया खाद दे रहे हैं. इससे मांग में काफी तेजी आ गयी है. किसानों ने बताया कि खुले बाजार में 420 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति बोरा खाद की बिक्री की जा रही है. इसे खरीदने को किसान मजबूर हैं. किसानों ने बताया कि सरकारी स्तर पर कोई अच्छी व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्या पैदा हो गयी है. तिलकपुरा निवासी अजय शर्मा ने बताया कि बारिश होने के बाद से गेहूं की फसल में खाद किसान डाल रहे हंै. किसानों ने सरकार से शीघ्र अनुदानित दर पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version