फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची असिया
रफीगंज (औरंगाबाद) उच्च विद्यालय बदोपुर के खेल मैदान पर चल रहे नौवें सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला गया. ब्लॉक टीम बनाम सयम टीम ग्राम असिया के बीच मैच खेला गया. इसमें सयम टीम के खिलाफी गुड्डू कुमार ने एक गोल कर टीम को जीत दिलायी. प्रखंड विकास पदाधिकारी लोक प्रकाश ने कहा कि […]
रफीगंज (औरंगाबाद) उच्च विद्यालय बदोपुर के खेल मैदान पर चल रहे नौवें सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला गया. ब्लॉक टीम बनाम सयम टीम ग्राम असिया के बीच मैच खेला गया. इसमें सयम टीम के खिलाफी गुड्डू कुमार ने एक गोल कर टीम को जीत दिलायी. प्रखंड विकास पदाधिकारी लोक प्रकाश ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा व सद्भावना का माहौल बनता है. गांव में छिपे प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है. टूर्नामेंट का संयोजक व गोरडीहा पंचायत के मुखिया एस शाहजादा शाही ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी विजय रंजन परमार,प्रधान सहायक सत्येंद्र सिंह, मुखिया मनोज यादव, अजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.