उपस्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की कमी
(फोटो नंबर-3) परिचय-उप स्वास्थ्य केंद्र में रखे हुए धन का बोझा.करीब आठ वर्ष पहले बने भवन में नहीं किया गया हैंड ओवर ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड की बेल पंचायत में प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण लगभग 10 लाख की लागत से करा दिया गया है. लेकिन, कर्मचारियों की पदस्थापना नहीं किये जाने से लोगों को परेशानियों […]
(फोटो नंबर-3) परिचय-उप स्वास्थ्य केंद्र में रखे हुए धन का बोझा.करीब आठ वर्ष पहले बने भवन में नहीं किया गया हैंड ओवर ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड की बेल पंचायत में प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण लगभग 10 लाख की लागत से करा दिया गया है. लेकिन, कर्मचारियों की पदस्थापना नहीं किये जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार द्वारा भवन का निर्माण वर्ष 2008 में करा दिया गया है, लेकिन भवन किस योजना के तहत बनाये गये इसका कोई अता पता नहीं चल रहा है और न ही ठेकेदार द्वारा विभाग को हैंड ओवर किया गया है. इसके कारण आसपास के गांव फतेहा, जगेया, मुरादपुर व बेल सहित दर्जनों गांवों के मरीजों को इलाज कराने में परेशानी हो रही है, जबकि सरकार द्वारा लोगों को सुविधा के लिए केंद्र का निर्माण कराया गया है. वहीं, विभाग इस मामले में कोई पहल नहीं कर रहा है. पैक्स अध्यक्ष सुबोस यादव ने बताया कि वर्षों पहले भवन का निर्माण हो चुका है, लेकिन कर्मचारियों की पदस्थापना नगण्य है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एलएस दूबे ने बताया कि भवन निर्माण लगभग आठ वर्ष पहले हो चुका है. लेकिन, ठेकेदार ने आज तक हैंड ओवर नहीं किया है. इसके कारण कर्मचारियों की पदस्थापना नहीं हो पायी है. इस मामले से संबंधित विभाग के उच्च पदाधिकारियों को पत्र भी लिख गया है.