(फोटो नंबर-6)कैप्शन- बैठक में उपस्थित अधिकारी
निर्णय को करायें पूरा नहीं तो होगी कार्रवाई 20 सूत्री की बैठक के लिए अपर समाहर्ता ने की समीक्षा औरंगाबाद (नगर)आठ जनवरी को जिले में होनेवाले जिला क्रियान्वयन 20 सूत्री की बैठक को लेकर सोमवार को योजना भवन के सभागार में अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद शाह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. इस […]
निर्णय को करायें पूरा नहीं तो होगी कार्रवाई 20 सूत्री की बैठक के लिए अपर समाहर्ता ने की समीक्षा औरंगाबाद (नगर)आठ जनवरी को जिले में होनेवाले जिला क्रियान्वयन 20 सूत्री की बैठक को लेकर सोमवार को योजना भवन के सभागार में अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद शाह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान अपर समाहर्ता ने कहा कि आठ जनवरी को जिला प्रभारी मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव अधिकारियों के साथ 20 सूत्री सदस्यों की उपस्थिति में बैठक करेंगे. पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णय पर कौन सी कार्रवाई अभी तक विभागों द्वारा की गयी है, उसकी समीक्षा अपर समाहर्ता ने की. वहीं अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो पदाधिकारी बैठक में लिए गये निर्णय को पूरा नहीं किये हैं, वे हर हाल में दो दिनों के भीतर पूरा करें. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. 20 सूत्री की बैठक में जो निर्णय लिया जाता है, उसे जांचोपरांत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. गौरतलब हो कि होने वाली 20 सूत्री की बैठक हंगामेदार हो सकती है. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकुल, जिला सहकारिता पदाधिकारी इंदिवर पाठक, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अशोक दास, जिला कल्याण पदाधिकारी शशि भूषण आर्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.